मथुरा: वाहन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 01:12 PM (IST)

मथुरा: जिले में पुलिस ने तिपहिया वाहन लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दो लोगों ने आगरा के अंतर्राज्यीय बस अड्डे से मथुरा आने के लिए एक ऑटो 400 रुपए में तय किया और वाहन जैसे ही दीनदयाल धाम के निकट पहुंचा, तो उन्होंने आगरा निवासी ऑटो चालक अजीम के साथ मारपीट की, उसे सड़क किनारे फेंक दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजीम ने शनिवार सुबह इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर लुटेरों की मौजूदगी के स्थान का पता लगाकर उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश रणवीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश गुड्डू सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और वाहन बरामद कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static