मऊ: पुलिस की छापेमारी में 10 लाख का पटाखा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 06:29 PM (IST)

मऊ: दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को मऊ जिले के नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक किराना दुकानदार ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे रखे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने दुकानदार के घर पर छापेमारी कर 10 लाख रुपये के पटाखों को बरामद किया।

 

PunjabKesari

राजकुमार सिओ सिटी मऊ का कहना है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पठानटोला मुहल्ले में असरार अहमद इंचार्य किराना स्टोर चलाता है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की असरार अपने घर में बड़ी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। जिसके बाद भारी मात्रा में लाखों रुपये का पटाखा बरामद हुआ। ज्यादा जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार ने बताया कि दिपावली और छठ पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत छापेमारी किया गया। जिसमें बङी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है। जिसकी किमत 10 लाख रुपये है। इसके साथ ही किराना दुकानदार असरार अहमद को गिरफ्तार किया गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static