मऊ की पुलिस लाइन में लगाए गए 2000 पौधे, अधिकारियों को सौंपी गई पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 05:54 PM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश में मऊ के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित 5 दिवसीय ध्यान योग शिविर समापन समारोह के अवसर पर धर्मगुरु मिलन जी महाराज व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के नेतृत्व में आज एक साथ 2000 पौधे रोपित किए गए। औषधीय गुणों से युक्त लगाए गए पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी अधिकारियों के ऊपर तक कर दी गई।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा ‘‘ आज समूचा विश्व पर्यावरण के साथ खिलवाड़ का प्रतिफल झेल रहा है। हमारे द्वारा पर्यावरण के साथ की जा रही अनदेखी का परिणाम यह निकल रहा है अब मौसम के समय तक में परिवर्तन होता नजर आने लगा है। जिससे समूचा मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में नजर आने लगा है। ऐसे में अब से भी समय है की सभी लोग जिम्मेदारियों को समझते हुए पेड़ पौधे लगाए जिससे पर्यावरण बना रहे।

PunjabKesari
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्र, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी उमाशंकर उत्तम, प्रतिसार निरीक्षक रमाकांत पांडे और मिलन मेहता और भानु मिश्रा उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static