देवबंद में दारूल उलूम वक्फ के मोहतमिम रहे मौलाना सालिम कासमी का निधन

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 07:21 PM (IST)

देवबंदः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित दारूल उलूम वक्फ, देवबंद के सबसे लंबे समय तक मोहतमिम (कुलपति) रहे मौलाना सालिम साहब का आज निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

स्वर्गीय सालिम दारूल उलूम के संस्थापक मौलाना मोहम्मद कासिम नानौतवी के प्रपौत्र थे। उनके पिता कारी तैयब के 17 जौलाई 1983 में निधन के बाद मूल संस्था दारूल उलूम से अलग होकर बनाए गए वक्फ दारूल उलूम के मोहतमिम बने थे। उनके पिता मौलाना कारी तैयब द्वारा 1980 में उन्हें संस्था का नायब मोहतमिम बनाया था।

कांग्रेस सांसद एवं जमीयत नेता असद मदनी समर्थकों ने इसका विरोध किया था। विरोध के चलते कारी तैयब साहब को संस्था से 15 अगस्त 1982 में अलग कर दिया गया था। उन्होने एक और नए दारूल उलूम वक्फ के नाम से स्थापना की।  कुछ समय पूर्व मौलाना सालिम कासमी के छोटे भाई और दारूल उलूम के सदर मुदर्रिश मौलाना असलम कासमी का निधन हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static