महागठबंधन की संयुक्त रैली में योगी पर बरसीं मायावती, कहा- नमो वाले जा रहे हैं, भीम वाले आ रहे हैं

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 03:50 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने बदायूं में सपा-बसपा और रालोद महागठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हमारे अली और बजरंगबली दोनों हैं। योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को हमारी जाति का बताया था। अब बजरंगबली हमें सफलता दिलाएंगे। योगी को न अली वोट देगा न ही बजरंगबली। उन्होंने कहा कि नमो वाले जा रहे हैं, भीम वाले आ रहे हैं।

PunjabKesariमायावती ने कहा कि शहीदों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी सरकार धन्न्सेठों की चौकीदारी में लगी हुई है। बीजेपी ने अपने वादों का एक चौथाई काम भी नहीं किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया अजित सिंह भी मौजूद रहें। बता दें कि, बदायूं लोकसभा सीट से सपा ने धर्मेन्द्र यादव को टिकट दिया है। धर्मेन्द्र मुलायम सिंह यादव के भतीजे हैं और लगातार दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं।
PunjabKesariइसके बाद महागठबंधन की 16 अप्रैल को आगरा, 19 अप्रैल को मैनपुरी, 20 अप्रैल को रामपुर, जबकि इसी दिन फिरोजाबाद में भी संयुक्त जनसभाएं होंगी। 25 अप्रैल को कन्नौज, 1 मई को फैजाबाद, 8 मई को आजमगढ़, 13 मई को गोरखपुर और गठबंधन के साझा रैलियों के अभियान का समापन 16 मई को वाराणसी में होगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static