‘मायावती और अखिलेश यादव ने किया था नौकरियों का सौदा’

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 02:16 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप मढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि दोनों दलों के शासनकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में न सिर्फ सरकारी नौकरियों का सौदा किया गया बल्कि जो नौकरियां योग्य युवाओं के लिए थीं उन्हें अपात्र लोगों को बेच दिया गया।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले में मायावती और अखिलेश यादव की सोच एक जैसी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वर्ष 2011, 2013 व 2016 में प्रवक्ता एवं स्नातक शिक्षक (टीजीटी-पीजीटी) के ऐसे विषयों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हुई जो विषय प्रदेश के माध्यमिक कालेजों में पढ़ाए ही नहीं जाते हैं। सपा शासनकाल के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की भर्तियों में चल रही सीबीआई जांच के दौरान ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे।

उन्होने कहा कि सपा और बसपा के शासनकाल में शायद ही कोई ऐसी भर्ती प्रक्रिया हो जो साफ-सुथरे ढंग से पूरी की गई हो। यही वजह रही कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली ये दोनों पार्टियां राजनीति में हाशिए पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से नए सिरे से चयन संस्थाओं का गठन किया गया है। ईमानदार और साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को इन चयन संस्थाओं का अध्यक्ष और सदस्य बनाया गया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसी को भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की छूट नहीं देगी। सरकार ने चयन संस्थाओं की भर्ती प्रक्रियाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े उपाय किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static