मायावती ने सपा-कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- दोनों दल मुस्लिम वोट के लिए संभल- संभल चिल्ला रहे हैं
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:58 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने बांग्लादेश में दलित हिन्दुओं की हत्या को लेकर सपा, कांग्रेस को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू बड़ी संख्या में अपराधों का शिकार हो रहे हैं, उनमें से ज्यादातर दलित कमजोर लोग हैं जो लोग दलितों की बाद करते हैं उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल संभल- संभल चिल्ला रही है। क्योंकि अब सपा और कांग्रेस को केवल दलितों का वोट लेना है न कि उनके अधिकार की बात करती है।
मायावती ने कहा कि जब दलित कमजोर तबके के लोगों पर अत्याचा होता है तो कांग्रेस पार्टी चुप है और अब केवल मुस्लिम वोट के लिए संभल संभल चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार जो भाजपा के नेतृत्व में चल रही है उसे अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़ चढ़ कर निभाए। ताकि दलित वर्ग के लोग जो शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें और ज्यादा शिकार ना होना पड़े। या फिर कांग्रेस की जिस गलती का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्हें वहां की सरकार से बात-चीत कर भारत वापस लाया जाए।
मायावती ने कहा ‘संसद में विपक्ष देश और जनहित के मुद्दों को नहीं उठा रहा है। अपने राजनीतिक हितों के लिए खास तौर पर सपा और कांग्रेस पार्टी संभल में हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटर्स को खुश करने की कोशिश कर रही हैं। उनका बाकी मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘इतना ही नहीं ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा।’