''मैं जिंदा हूं साहब!'' संभल में सरकारी कागजों में मरा हुआ आदमी निकला जिंदा—पत्नी पर 12 बीघा जमीन हड़पने की साजिश का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:42 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सरकारी सिस्टम की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। जहां सरकारी दस्तावेजों में एक जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि अब वह व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने के लिए हाथ में तख्ती लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है। गांव निवासी तेजपाल को ब्लॉक स्तर के सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया और बाकायदा उनके नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। जब तेजपाल को इस बारे में जानकारी मिली, तो वह हैरान रह गया।

पत्नी पर साजिश रचने का आरोप
पीड़ित तेजपाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ने 12 बीघा जमीन हड़पने के इरादे से यह साजिश रची। तेजपाल के मुताबिक, उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और कुछ ब्लॉक कर्मचारियों से मिलीभगत कर उसे कागजों में मृत घोषित करवा दिया। तेजपाल का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ और जीवित है, लेकिन फिर भी सरकारी रिकॉर्ड में उसे मृत बताया जा रहा है।

खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा पीड़ित
तेजपाल अब हाथ में 'मैं जिंदा हूं साहब' लिखी तख्ती लेकर ब्लॉक कार्यालय, तहसील और अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और न ही उसके दस्तावेजों में सुधार किया गया है।

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
तेजपाल ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जिन लोगों की लापरवाही या साजिश के चलते उसे मृत घोषित किया गया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उसने मांग की है कि जल्द से जल्द उसे सरकारी रिकॉर्ड में जीवित घोषित किया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static