मायावती ने दी मकर संक्रान्ति की देशवासियों को बधाई, कहा- ये पर्व सबके जीवन में खुशहाली भर दे
punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:55 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को मकर संक्रान्ति एवं देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले अन्य पर्वों की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मकर संक्रान्ति, पौष, पोंगल व रोंगाली बिहु आदि पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ये पर्व आप सबके जीवन को सुख व खुशहाली से भर दे, ऐसी कुदरत से कामना।'' उल्लेखनीय है कि आज मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोललास के साथ मनाया जा रहा है।