महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर मायावती ने जताया दुख, कहा- जनभावना के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 12:44 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने  महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा देश के प्रख्यात संत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेंद्र गिरि जी की मौत की खबर अति-दुखत तथा जिस परिस्थितियों में उनकी मौत की खबर है वह अति-चिन्तनीया है। उनके अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनभावना वा मामले को गंभीरता के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे।

बता दें कि  बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि सोमवार शाम अपने मठ बाघंबरी गद्दी में फंदे से लटके पाए गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि को उनके अनुयायियों ने दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतारा। मौके पर एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महंत के अपने शिष्य आनंद गिरि की प्रताड़ना से परेशान होने की बात कही गई है। 

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने बीते दिनों उनके  शिष्य आनंद गिरि का विवाद हुआ था। उसके बाद कुछ दिन बाद मामले ही मामले में उन्हें वापस ले लिया गया था। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने खुदकुशी की पुष्टि कर दी है। वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज जी की मौत कोई साधारण बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महाराज जी सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते थे। उनकी मौत दुख है।  साधू सन्तों में उनकी मौत से हैरानी और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। उच्चस्तरीय जांच की बात की है।

एडीजी ने प्रशांत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर उनके शव को फंदे से उतारा है। उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस  ने बरामद किया है।  प्रयागराज के डीएजी ने बताया कि अखाड़ा परिषद के महंत के महंत के पास से 8 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है।  पुलिस ने बताया कि सुसाइड का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके मौत पर दुख जातते हुए कहा कि महाराज जी का जाना बहुत दुखद है। मौर्या ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static