बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर मायावती ने जताई चिंता, कहा- मंदी के बाद लोगों की सांसों पर संकट

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 11:40 AM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी की आर्थिक इमरजेंसी के कारण आर्थिक मंदी की मार के रूप में देश में छाई भीषण बेरोजगारी के बाद अब खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व लखनऊ में करोड़ों लोगों की सांसों पर संकट है। इसकी मीडिया में व्यापक चर्चा हो रही है, लेकिन सरकार इस जनचिंता पर पूरे तौर से गंभीर नहीं है, यह अति-दुखद।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वायु के अति-प्रदूषित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल आदि भी बंद कर देने पड़े हैं। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व साम्प्रदायिक माहौल के साथ-साथ अब सामान्य आबोहवा भी शांति से जीने लायक नहीं बची है। केंद्र व राज्य सरकारें इस आपात स्थिति पर तत्काल समुचित ध्यान दें तो बेहतर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static