Lok Sabha Elections 2024: ''INDIA'' गठबंधन की बढ़ी टेंशन! क्या हार का सिलसिला तोड़ने के लिए बीजेपी से गठबंधन कर सकती हैं मायावती?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 05:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी की लगातार हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में मायावती के साथ गठबंधन कर सकती है।  बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी से भाजपा की बात न बनने पर अब मायावती के साथ गठबंधन करने पर बीजेपी विचार कर रही है। माना जा रहा है कि 2019 में जीती हुई सीटें बीजेपी बसपा को दे सकती है। बता दें विपक्षी गठबंधन मायावती ने दूरी बनाकर रखा है। हालांकि उन्होंने उसके बाद ही प्रेसवार्ता कर साफ किया था कि हमारी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।  हालांकि बीजेपी से गठबंधन को लेकर पार्टी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई।  

ये भी पढ़ें:- मायावती बोलीं- ज्ञानवापी प्रकरण पर बयान बाजी करना सपा और भाजपा की सोची-समझी राजनीतिक साजिश का परिणाम तो नहीं?

लखनऊ: ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है। समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बायन पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी नेता के नाम का जि​क्र नहीं किया है, लेकिन सपा- भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में दोनों पार्टियों की सोची समझी चाल बताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सपा द्वारा बौद्ध मठ को तोड़कर बद्रीनाथ मन्दिर बनाने सम्बंधी बयान के बाद अब भाजपा द्वारा कोर्ट में लंबित ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विवाद को बढ़ाने वाला बयान कहीं इन दोनों पार्टियों की सोची-समझी राजनीतिक साजिश का परिणाम तो नहीं? यह गंभीर व अति-चिन्तनीय।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static