अम्बेडकर जयंती पर मायावती ने दिया संदेश कहा- शासक बनने पर लुल्म-ज्यादती व अन्याय से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। बसपा ने ‘एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को आज उनकी जयंती पर आंबेडकरवादी पार्टी बसपा के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत-शत नमन, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गये। इसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद।

सत्ता की मास्टर चाबी से ही जुल्म-ज्यादती व अन्याय से मिलेगी मुक्ति
 उन्होंने कहा कि देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में आंबेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति, उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।

 कांग्रेस की तरह भाजपा के राज में बहुजनों की हालत चिंताजनक
 मायावती ने कहा, ‘‘देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) शासनकाल में भी अति-दयनीय हैं। इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ‘अच्छे दिन' के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिंतनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static