'कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करना जरूरी', बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाई मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 04:01 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत के अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी है।
PunjabKesari
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए मायावती ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया ‘‘ देश में खासकर अति-पिछड़ों को उनके संवैधानिक हक के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करके उन्हें सामाजिक न्याय व समानता का जीवन दिलाने वाले जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी को आज उनकी 100वीं जयंती पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ‘‘ बिहार के 2 बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व श्री कर्पूरी ठाकुर जी को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत। देश के इस सर्वोच्च नागरकि सम्मान के लिए उनके परिवार व सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'' बसपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ इसी प्रकार दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्मसम्मान के साथ जीने व उन्हे अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीरामजी का योगदान एतिहासिक व अविस्मरणीय है। जिन्हे करोड़ों लोगों की चाहत के अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरुरी।''
PunjabKesari
ये भी पढ़ें.....
सिपाही से SDM बने बाराबंकी के दीपक, UPPSC में 20वां रैंक हासिल कर माता-पिता का सपना किया साकार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तैनात सिपाही दीपक सिंह ने कमाल कर दिखाया है। दीपक सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से UPPSC 2023 फाइनल रिजल्ट में 20वां रैंक हासिल किया है। अब वे सिपाही से डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बनेंगे। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई कर उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सपने को साकार कर दिखाया है। उनकी इस कामयाबी पर उनका परिवार और गांव वाले बेहद खुश हैं। दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static