BSP सुप्रीमो पर सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल का बड़ा हमलाः कहा- राजनीति में अस्तित्वविहीन हो चुके हैं मायावती-रामदास अठावले

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 05:51 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल न होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने जमकर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा है कि मायावती और रामदास आठवले राजनीति में अब Non entity (आस्तित्‍वविहीन) हो चुके हैं। प्रोफेसर का ये बयान मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल से जुड़ा हुआ था।

PunjabKesari

मायावती NDA से हाथ मिलाने का फैसला करती हैं तो हम उनका स्‍वागत करेंगेः अठावले
दरअसल, सांसद रामदास अठावले ने कहा था कि “अगर बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से हाथ मिलाने का फैसला करती हैं तो हम उनका स्‍वागत करेंगे। इसके साथ ही अठावले ने कहा था एनडीए का नेतृत्‍व करने वाली भाजपा पर ये निर्भर करता है कि वो बसपा को अपने मोर्चे का हिस्‍सा बनने के लिए आमंत्रित करने के लिए निर्णय करे।

PunjabKesari

2024 के चुनाव में बसपा अकेले दम पर लड़ेगी चुनावः मायावती
गौरतलब है कि मायावती की पार्टी बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर मायावती ने बुधवार को विराम लगा दिया। मायावती ने लखनऊ में प्रेस कान्‍फ्रेंस में ऐलान किया था कि बसपा ना ही इंडिया गुट से गठबंधन करेगी और ना ही एनडीए से गठबंधन करेगी। इसके साथ ही मायावती ने ऐलान किया था कि 2024 के चुनाव में उनकी पार्टी बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने वाली है। विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल 26 गुट के नेता इस बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static