मायावती की मांग- कारोबारी मनीष गुप्ता मामले में CBI करे जांच

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में पुलिस की पिटाई से मारे गए व्यापारी के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है। मायावती ने गुरूवार को ट्वीट किया ‘‘ यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा 3 व्यापारियों के साथ होटल में बर्बरता व उसमें से एक की मौत के प्रथम द्दष्टया दोषी पुलिसवालों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित। घटना की गंभीरता व परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच जरूरी।'' 

उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसवालों के विरूद्ध पहले हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करना किन्तु फिर जन आक्रोश के कारण मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं करना सरकार की नीति व नीयत दोनों पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। सरकार पीड़िता को न्याय, उचित आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दे, बीएसपी की मांग।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static