ड्रोन मंडराने से उड़ रही ग्रामीणों की नींद, लोग बोले- ड्रोन से रेकी के बाद चोरी की हो रही घटनाएं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:29 PM (IST)

मुरादाबाद: जिले में दिनभर खेती का काम करके शाम होते ही सोने वाले ग्रामीण इस समय पहरेदारी में लगे हैं। दरअसल, मुरादाबाद संभल रामपुर और अमरोहा में शाम होते ही गांव के आसपास ड्रोन मंडराने लगते हैं। इससे गांव के लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ महीनों से जिलों—मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और रामपुर—के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों द्वारा ड्रोन से रात में रेकी करने की घटनाओं में तेजी आई है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद-अमरोहा-संभल-रामपुर में डोन से रेकी के बाद चोरी की घटनाएं हुईं है। हालांकि चोरी की घटना का खुलासा भी हो गया है। मुहम्मदपुर धमान सिंह (पाकवड़ा क्षेत्र, मुरादाबाद) में दो-तीन चक्कर लगाने वाले ड्रोन को देख ग्रामीण सड़क पर उतर गए और पहरा देने लगे। सदूपुरा व चेतरामपुर में ड्रोन के बाद चोरों ने नकदी व करीब ₹1 लाख का माल चोरी किया। रामपुर-हरतालियां-डिडीली में चोरों ने ड्रोन के साथ फोर्ड ट्रैक्टर और ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी किए।
मुरादाबाद और अमरोहा में अब तक 4 मामले पुलिस ने रफा-दफा किए
ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ड्रोन से रेकी होती है, वैसे ही इसके बाद चोरी का दौर शुरू हो जाता है। गांवों में रात को खूब पहरा देने की नौबत आ गई है; कई बार चोरों और ग्रामीणों के बीच बमबारी तक पहुंच गई। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस पुलिस-प्रशासन ने बताया कि “ड्रोन उड़ने की जानकारी नहीं है फिलहाल इसकी जांच की जाएगी।”