यूपी निकाय चुनाव पर बोलीं मायावती- EVM से नहीं बैलेट पेपर से कराए जाएं निकाय चुनाव

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ: निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि निकाय चुनाव बैलेट से कराए जाने चाहिए। ईवीएम से ना कराए जाएं। मायावती ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में हर स्तर पर अपना स्वार्थ साधने में लगी है। आरक्षण की जो व्यावस्था की गई है उससे दलित वर्ग सहमत नहीं हैं। गरीबों की योजनाओं में कटौती की गई है।
PunjabKesari
माायवती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अतीक के परिवार को टिकट नहीं दी जाएगी। बीएसपी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। निकाय चुनाव का फैसला सराहनीय है। मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के प्रति बीजेपी की नीति घातक है। मतदाता बीजेपी के दबाव में ना आएं। विरोधियों के साम दाम दंड भेद से बचें। 

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मुसलमानों की स्थिति बदहाल है। दलितों की भी स्थिति बेहद बदहाल है। बीजेपी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में सड़कों की स्थिति भी खस्ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static