मायावती बोलीं- गंभीर है पुस्तक के जरिए संविधान की मूल धारणा के साथ छेड़छाड़

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 02:05 PM (IST)

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ( Mayawati) ने तेलंगाना में कक्षा दस की सोशल साइंस (Social Science) की पुस्तक में मुद्रित संविधान की प्रस्तावना से छेडछाड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कृत्य सरकार की निष्ठा पर सवालिया निशान लगाता है।

मायावती ने शनिवार यानी आज ट्वीट कर कहा कि ‘‘ तेलंगाना में क्लास 10 के सोशल साइन्स की किताबों की कवर पर छपे संविधान के प्रस्तावना में छेड़छाड़ व उससे 'सेक्युलर', 'सोशलिस्ट' शब्द का गायब होना सरकार की निष्ठा व कार्यकलाप पर सवाल खड़े करता है। ऐसी लापरवाही गंभीर मामला। सरकार ध्यान दें। पवित्र संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा जरूरी।''      

ये भी पढ़ें...
सुहागरात पर नई दुल्हन ने किया ऐसा घिनौना कांड, अब पूरी जिंदगी दूल्हे को नहीं आएगी चैन की नींद...
वाराणसी की सड़कों और मोहल्लों के नाम बदलेगी योगी सरकार, जानिए किन जगहों के बदले जाएंगे नाम


गौरतलब है कि तेलंगाना राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (स्ष्टश्वक्त्रञ्ज) की एक स्कूली पुस्तक के कवर पेज पर कथित तौर पर ‘समाजवादी' और ‘धर्मनिरपेक्ष' शब्दों के बिना संविधान की प्रस्तावना प्रकाशित हुयी जिसके बाद पुस्तक विवाद में घिर गई है। एससीईआरटी ने दलील दी है कि यह एक मानवीय चूक है जिसे सुधारा जायेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static