अतीक-अशरफ की सरेआम हत्या पर मायावती बोलीं, कहा- राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश' बन जाना कितना उचित है?

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 10:08 AM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, यह घटना प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है तथा यह सोचने की बात है कि, राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश' बन जाना कितना उचित है? वहीं, मायावती ने इस मामले में देश की शीर्ष अदालत से उचित कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

बता दें कि, आज यानी रविवार की सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकांड की तरह ही। उत्तर प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।” मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “ देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय उच्चतम न्यायालय अगर स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें तो बेहतर।” मायावती ने यह भी कहा कि, “ वैसे भी उत्तर प्रदेश में ‘कानून द्वारा कानून के राज' के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।”

यह भी पढ़ेंः Atiq Ahmad Shot Dead: 17 साल की उम्र में अतीक ने क्राइम की दुनिया में रखा था अपना पहला कदम, जानिए गैंगस्टर के आतंक की पूरी कहानी

PunjabKesari

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, काल्विन अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने अतीक और अशरफ की तीन युवकों ने उस समय करीब से गोली मारकर हत्या कर दी, जब अतीक अहमद से पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उन्होंने अतीक तथा अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static