BSP चीफ को सुरक्षा का खतरा? मायावती ने अचानक खाली किया दिल्ली का बंगला, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:02 AM (IST)

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की नेता मायावती ने दिल्ली के लुटियंस एरिया में स्थित अपने सरकारी आवास 35, लोधी एस्टेट को खाली कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 20 मई को यह बंगला केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को वापस सौंप दिया है। पार्टी का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। मायावती को यह बंगला फरवरी 2024 में राष्ट्रीय दल की अध्यक्ष के रूप में दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें सिर्फ एक साल ही निवास किया। इससे पहले, उन्हें 29, लोधी एस्टेट में आवास मिला था, जो अब बसपा का केंद्रीय कार्यालय बन चुका है।

सुरक्षा और स्कूल की पार्किंग में टकराव बना समस्या
मिली जानकारी के मुताबिक, एक निजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, 35, लोधी एस्टेट के सामने एक स्कूल है जहां कई वाहन पार्क होते हैं। इससे मायावती की सुरक्षा में परेशानी आ रही थी। स्कूल की वैन और माता-पिता की गाड़ियां अक्सर उस सड़क पर खड़ी रहती थीं जहां सुरक्षा कर्मियों के वाहन होते थे। एक वरिष्ठ बसपा अधिकारी ने बताया कि जब भी मायावती अपने आवास पर होती थीं, तब सुरक्षा जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात करना पड़ता था, जिससे स्कूल और आसपास के लोग परेशान हो जाते थे। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा खतरे की कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि सुरक्षा टीम को इस स्थान से शिफ्ट किया गया है और मायावती की सुरक्षा पूरी तरह बनी हुई है।

क्या मायावती की राजनीतिक स्थिति से जुड़ा है यह बदलाव?
यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन कमजोर रहा है और पार्टी के राष्ट्रीय दर्जे पर भी सवाल उठ रहे हैं। मायावती का यह कदम राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

बंगला था बहुत बड़ा और सुविधाओं से लैस
35, लोधी एस्टेट एक बड़े सरकारी आवास वर्ग VII का बंगला है, जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा कमरे हैं। इसमें मायावती का स्टाफ और सुरक्षा कर्मी रहते थे। अब यह बंगला खाली और सुनसान है, और सुरक्षा कर्मियों के लिए बनाए गए अस्थाई कमरे भी हटा दिए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि मायावती का निवास और बसपा का कार्यालय दोनों एक ही इलाके में थे। 29, लोधी एस्टेट जहां अब पार्टी कार्यालय है, वह पहले मायावती का घर था और इसे दिसंबर 2021 में आवंटित किया गया था। दोनों जगहों को पिछले साल एक ही रंग-रूप में नया रूप दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static