मायावती का हमला- मोदी ने यूपी की जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया?

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 10:29 AM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है। जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया?

उन्होंने कहा कि यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उस पद से हटा भी सकता है, जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया। किन्तु बसपा-सपा और रालोद ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया, जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static