मायावती ने दी बुद्ध पूर्णमा की शुभकामनाएं, कहा- सभी अनुयायीयों को बुद्ध पूर्णमा की हार्दिक बधाई
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध की जयंती ‘बुद्ध पूर्णिमा' के अवसर पर सोमवार को बौद्ध धर्म के दुनिया भर में रह रहे अनुयायीयों को शुभकामनाएं दी है। बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर जारी संदेश में मायावती ने कहा, ‘‘सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया भर में फैलाकर भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाने वाले महामानवतावादी तथागत गौतम बुद्ध को उनकी जयंती पर देश व विदेशों में रहने वाले उनके सभी अनुयायीयों को बुद्ध पूर्णमा की हार्दिक बधाई।''
उन्होंने सुख, शांति तथा गरीबी व लाचारी मुक्त जीवन की कामना करते हुए बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माथा टेकने वाले अन्य दलों के नेताओं पर कटाक्ष भी किया। मायावती ने कहा, ‘‘माथा टेकना अलग बात है, लेकिन तथागत गौतम बुद्ध जैसे संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि के आदर्श पर चलकर जनता के जीवन को सुखी बनाने की व्यापक उपयोगिता व सार्थकता है।''
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए आदर्शों पर ही चलकर बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत का पालन करते हुए गरीब कल्याण के काम किए। मायावती ने कहा कि भगवान बुद्ध के मानवतावादी आदर्श पर चलकर ही भारत को जगतगुरु के प्रयास की सख्त जरूरत है। इसके लिये सिर्फ समाज को ही नहीं बल्कि सरकारों को भी साफ नीयत के साथ ईमानदार बनकर कथनी व करनी के अंतर को मिटाना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा