Meerut Building Collapse: एक साथ उठे एक ही परिवार के 10 जनाज़े... उमड़ा जन सैलाब, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 12:52 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश में मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में कल शाम हुए दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। मृतक सभी लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनके घर पहुंचे तो एकाएक कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं और जिस वक्त सभी मृतकों का जनाज़ा सड़क पर निकलता हुआ दिखाई दिया तो हजारों की तादात में भीड़ नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई देते हुए नजर आई।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी इलाके में शनिवार शाम एक मकान भरभराकर गिर गया था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और घर में मौजूद 15 लोग इस मकान के मलबे में दब गए थे। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलने पर आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। जहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे सभी 15 लोगों को निकाल लिया गया, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई।
PunjabKesari
सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही सभी मृतकों के शव एक-एक करके उनके घर पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सभी मृतकों का जनाज़ा जिस वक्त कब्रिस्तान की तरफ चला तभी हजारों की तादाद में भीड़ नम आंखों से मृतकों को आखिरी विदाई देते हुए कब्रिस्तान की तरफ ले चली और सभी 10 मृतकों को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। इस दौरान इलाके में ग़म का माहौल था और 10 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
PunjabKesari
वहीं घटना के बाद जिलाधिकारी मेरठ की तरफ से प्रभावित परिवार को दैवीय आपदा मद से प्रति मृतक को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ज़मींदोज़ हुए मकान के 120000 रुपए की मदद देने का ऐलान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static