मेरठ में Income tax की बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की पुरानी करेंसी रखने के मामले में बिल्डर पर 42 करोड़ का जुर्माना
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 03:39 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयकर विभाग ने एक बिल्डर पर 25 करोड़ रुपये के पुराने नोट रखने पर 42 करोड़ रुपये का टैक्स लगाया है। गौरतलब है कि नोट बंदी के बाद वर्ष 2018 में यहां परतापुर पुलिस ने छापा मारकर बिल्डर संजीव गुप्ता के आवास से 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की थी।
पुलिस के अनुसार संजीव गुप्ता ने नोटबंदी के दौरान काफी लोगों से नई करेंसी में बदलने के लिये यह रकम इकट्ठी की थी, जो अभी तक थाने में जमा है। इस मामले की जांच के बाद अब आयकर विभाग ने बिल्डर पर 42 करोड़ रुपये का टैक्स लगाने की कार्रवाई की है।