मेरठ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, PAC के 7 जवानों समेत 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:49 AM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को पीएसी के सात जवानों समेत 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 386 पहुंच गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार और लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि आज कुल 245 नमूने लिये गये थे जिनमें 10 नए कोरोना संक्रमितों में थापर नगर से पति पत्नी, ब्रह्मपुरी से एक गर्भवती महिला और छठी वाहिनी पीएसी के सात जवान शामिल हैं।

मेरठ में अब तक 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 386 पहुंच गई है जबकि 254 संक्रमित ठीक होकर घर वापस भेजे जा चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static