मेरठः सड़क पर चहलकदमी करते हुए तेंदुए ने किया खरगोश का शिकार, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 06:34 PM (IST)

मेरठः यूपी के मेरठ के देहात क्षेत्र में एक तेंदुए के देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है। खास बात यह है कि तेंदुए के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से देहात क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 

मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का है जहां सड़क पर एक तेंदुआ चहल कदमी करता हुआ दिखाई दिया। इतना ही नहीं तेंदुआ खरगोश का शिकार करता हुआ दिखाई दे रहा है। खास बात ये रही कि इस पूरी घटना को किसी व्यक्ति ने अपन्स मोबाइल में कैद कर लिया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग अपनी सलामती के लिए फिक्र मंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

वही वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और वन विभाग के द्वारा उसे पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में कामयाबी हासिल की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static