मेरठ लोकसभा सीट: पर्दे के राम अरुण गोविल 10 हजार वोटों से जीते, कहा- ‘जो जिम्मेदारी ली है उसे जरूर पूरा करेंगे’
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 08:18 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी जीत हासिल कर ली है। इसी क्रम में यूपी में पश्चिम की सबसे हॉट सीट मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने उठापटक के बीच चुनावी जीत दर्ज की। उन्होंने पूर्व मेयर और सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा को करीब 10 हजार वोटों से हरा दिया है। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं मेरठ की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहूंगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का शुक्रगुजार वह रहेंगे कि उन्होंने मुझे चुनावी मैदान में मेरठ से उतारा। साथी कहा कि वह लोगों से यह कहना चाहेंगे कि जो जिम्मेदारी उन्होंने ली है वह उसे जरूर पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मेरठ में ही रहेंगे और मेरठ में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे। भाजपा से अरुण गोविल तो सपा से सुनीता वर्मा मैदान में थे। वहीं बसपा से देवव्रत, भूपेंद्रपाल, हाजी अफजल, अबिद हुसैन, लियाकत, डॉ. हिमांशू भटनागर मैदान में थे।