मेरठ में सनसनीखेज मामला! फरार रे*प आरोपी पवन पाल गिरफ्तार — पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरी कहानी
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 10:34 AM (IST)
Meerut News: मेरठ पुलिस ने बीते शनिवार को इस महीने की शुरुआत में दर्ज रेप केस में फरार चल रहे आरोपी पवन पाल को गिरफ्तार किया। आरोपी पवन पाल, वीर सिंह का बेटा और कसेरू बक्सर का निवासी है। पुलिस ने उसे अम्हैड़ा रोड से दबोचा।
मामले की पूरी जानकारी
10 नवंबर 2025 को पीड़िता ने गंगनौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि पवन पाल ने उसके साथ रेप किया, गाली-गलौज की और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। यह मामला सुर्खियों में तब आया था जब 30 साल की पीड़िता, अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर, जहरीली चीज खाकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। हालांकि, अस्पताल में किए गए मेडिकल टेस्ट में यह पुष्टि नहीं हुई कि उसने कोई जहरीली चीज खाई है।
पीड़िता के आरोप
पीड़िता ने बताया कि पवन पाल ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शोषण किया। इस दौरान उसने पीड़िता की प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो बनाए और उसके नए घर जाने के बाद भी उसे परेशान करता रहा। पीड़िता ने यह भी कहा कि वह करीब एक महीने तक पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की प्रतिक्रिया
SP (ग्रामीण) अभिजीत कुमार ने बताया कि जैसे ही पीड़िता ने ज़हरीली चीज़ खाने का दावा किया, पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं अब पुलिस ने आरोपी पवन पाल को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

