Meerut News: कमिश्नर और DIG ने शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा, ऐतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर पर भी बरसाए फूल

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 09:11 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा वक़्त में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कें भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है। जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का सैलाब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर देखा जा सकता है। आलम ये है कि सड़क पूरी तरीके से शिव भक्तों के हवाले हैं और शिव भक्त पूरी भक्ति के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के आदेश पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है जिसकी कमान खुद मेरठ कमिश्नर मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी संभाले हुए हैं।
PunjabKesari
इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि सरकार के आदेश पर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है जिसके क्रम में मेरठ के ऐतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर समेत चौधरी चरण सिंह कंवर मार्ग और एनएच 58 पर गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि लगातार एरियल सर्वे के माध्यम से निगाह बनाकर रखी जा रही है और कुछ जगह है ऐसी हैं जहां पर ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात किए जाने की आवश्यकता है जिसे जल्द ही तैनात कर दिया जाएगा।
PunjabKesari
साथ-साथ उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की भारी संख्या हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रही है ऐसे में पुलिस फोर्स की तादाद बढ़ाते हुए उन्हें कांवड़ मार्ग पर लगाया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static