Meerut News: मशहूर यूट्यूबर बीटेक पानीपूरी की संचालिका और भाई पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; मारपीट का वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 09:20 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): मशहूर यूट्यूबर बीटेक पानी पूरी वाली कि संचालिका और उनके भाई के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। सीसीटीवी में कैद हुए इस वीडियो में दबंगों के द्वारा बीटेक पानी पूरी वाली और उनके भाई के साथ दबंगों के द्वारा मारपीट की जा रही है। इस दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए दबंगों ने लाठी-डंडों से यूट्यूबर पानी पूरी वाली और उनके भाई पर हमला बोलते हुए उन्हें अपना शिकार बनाया। जहां पीड़िता के द्वारा इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
दरअसल, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 पर बीते दिनों दबंगों के द्वारा बीटेक पानी पूरी वाली की संचालिका तापसी और उनके भाई तुषार के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि कार हटाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों के द्वारा ये हमला किया गया। जहां यूट्यूबर पानी पूरी की संचालिका और उनके भाई के साथ हुई मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जहां पीड़िता ने इस मामले में थाने में तहरीर देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाने पर पीड़िता के द्वारा तहरीर दी गई है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। साथ ही साथ पुलिस अधिकारी का ये भी कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले दबंगों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि बीटेक पानी पूरी के संचालिका का नाम तापसी है और वो बीटेक की स्टूडेंट है और मौजूदा वक्त में उनके द्वारा 50 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। संचालिका का ब्रांड बीटेक पानी पूरी वाली लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी करता है और अपनी इस पहल के जरिए वो सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में रहती हैं ।