Meerut News: जेल में जन्माष्टमी की धूम, 778 बंदियों ने रखा व्रत; जेल प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 10:16 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में जहां जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है और लोग खुशी और पूरे जोश के साथ इस पावन त्यौहार को मनाने में लगे हुए हैं। तो इसी क्रम में मेरठ की जेल भी इससे अछूती नहीं है। जेल में अपने किए गए अपराधों की सजा काट रहे 778 कैदियों ने व्रत भी रखा जिनके लिए जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम भी किए और मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बाकायदा सजावट करते हुए इस पावन त्यौहार को मनाया जा रहा है।
PunjabKesari
इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए देखने में लग रहा होगा कि किसी मंदिर में जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। ये तस्वीरें हैं मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार की जहां जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर धूम मची हुई है और सभी कैदी हर्षोल्लास के साथ इस पावन त्यौहार को मना रहे। बाकायदा जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया है और जेल में निरुद्ध बंदियों को इस पावन त्यौहार पर खुशियां देने का काम जेल प्रशासन कर रहा है।
PunjabKesari
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह जेल को सजाया गया है और जेल में अपने अपराधों की सजा काट रहे इन बंदियों को भी बाहर के लोगों की तरह पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाने के लिए जेल प्रशासन के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।
PunjabKesari
जेल अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से जेल के बाहर लोग इस पावन त्यौहार को मानते हैं उसी तरीके से जेल में भी माहौल दिया जा रहा है और इस पावन त्यौहार को पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कारागार अधीक्षक ने बताया कि मेरठ जेल में बंद 778 बंदियों में व्रत रखा था और उनके लिए जेल प्रशासन के द्वारा खानपान का विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही कारागार अधीक्षक ने बताया कि जेल के अंदर भजन कीर्तन का भी इंतज़ाम किया गया है जिसमे जेल अधिकारियों के साथ-साथ जेल में निरुद्ध कैदी भी शामिल होंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static