Meerut News: भगवती टैक्सटाइल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 01:12 AM (IST)
Meerut News: भीषण गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में स्थित एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें आसमान छूने लगी। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज़्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं। आग कितनी भीषण थी इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें दूर से नज़र आ रहीं थी। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि भगवती टेक्सटाइल में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया है।