''इसलिए सुहागरात पर भाग गया था''—मेरठ का लापता दूल्हा 5 दिन बाद हरिद्वार में बरामद, पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:48 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से लापता हुआ दूल्हा मोहसिन आखिरकार हरिद्वार से सकुशल बरामद हो गया। मोहसिन 5 दिन तक लापता रहा। उसकी बरामदगी से परिवार और दुल्हन के चेहरे पर खुशी लौट आई है।

शादी के दिन लापता हुआ दूल्हा
मोहसिन की शादी मुजफ्फरनगर के खतौली में पिछले हफ्ते संपन्न हुई थी। शादी के बाद सुहागरात के दौरान दुल्हन ने कमरे में ज्यादा रोशनी होने की बात कही और मोहसिन से छोटा बल्ब लाने को कहा। मोहसिन बल्ब लेने के बहाने कमरे से बाहर निकला और फिर वापस नहीं आया। रातभर दुल्हन और परिवार वाले उसका इंतजार करते रहे। मोहसिन के लापता होने से घर में कोहराम मच गया। अगले ही दिन उसकी बहनों की शादी भी उसके बिना ही संपन्न हुई। मोहसिन को आखिरी बार गंग नहर के किनारे सीसीटीवी में देखा गया था।

हरिद्वार से हुआ बरामद
लापता होने के बाद मोहसिन की तलाश में पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों को नहर में भी तलाशी के लिए लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बीते सोमवार को मोहसिन ने अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह हरिद्वार में है। सूचना मिलते ही परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम परिजनों के साथ हरिद्वार पहुंची और मोहसिन को सकुशल बरामद कर लिया।

मनोवैज्ञानिक कारण
पुलिस की पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि वह पत्नी के सामने नर्वस हो गया था और इसी मानसिक तनाव के कारण घर से बाहर चला गया था। अब मोहसिन सकुशल घर लौट आया है और परिजन खुशी से भावुक हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static