Meerut News: किशोरी से यौन शोषण मामले में BJP नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 8 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 03:24 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में किशोरी से यौन शोषण मामले में फरार भाजपा नेता अरविंद गुप्ता मारवाड़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है। कोर्ट ने पुलिस को भाजपा नेता को 8 अगस्त तक गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है। हालांकि शनिवार सुबह भी पुलिस ने भाजपा नेता के आवास पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
PunjabKesari
27 मई को संदिग्ध हालात में लापता हुई थी किशोरी
दरअसल, दौराला थाना क्षेत्र से 27 मई को एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। दौराला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को सकुशल बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। किशोरी ने जो बयान दिए, उसने सनसनी फैला दी। किशोरी ने अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं उसने अधिवक्ता के रिश्तेदार भाजपा नेता अरविंद गुप्ता मारवाड़ी का नाम लेकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो गया, जिनके आधार पर पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म की धारा और आईटी एक्ट को शामिल कर लिया। 21 जून को अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
PunjabKesari
अरविंद गुप्ता मारवाड़ी के खिलाफ पुलिस ने शुरू की दबिश
पिछले दिनों पुलिस ने अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी। अब पुलिस, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी की तलाश में जुटी थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। दौराला पुलिस ने अरविंद गुप्ता मारवाड़ी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद दबिश शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता और अरविंद गुप्ता मारवाड़ी रिश्तेदार हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा नेता कई आपराधिक मामलों में घिर कर पार्टी की किरकिरी करा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static