Meerut News: छात्रा के माथे पर लगे त्रिपुंड और हाथ में रुद्राक्ष को लेकर बवाल, स्कूल प्रशासन पर स्कूल से निकालने का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 05:45 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): छात्रा के माथे पर त्रिपुंड और हाथ में रुद्राक्ष पहनने को लेकर एक स्कूल में बवाल खड़ा हो गया। छात्रा का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उसे त्रिपुंड-रुद्राक्ष पहनने की वजह से स्कूल से निकाल दिया जबकि स्कूल प्रशासन का आरोप है कि छात्रा स्कूल में बैठकर दूसरे धर्म के छात्रों पर छींटाकशी कर रही थी।
माथे पर त्रिपुंड और हाथ में रुद्राक्ष पहनने पर छात्रा को स्कूल से निकाला
दरअसल, मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में सुभाष इंटर कॉलेज में संध्या 11वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि वो अपने माथे पर त्रिपुंड और हाथ में रुद्राक्ष पहनकर स्कूल जाती है और इसी वजह से स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल से निकाल दिया है। छात्रा का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उसे माथे पर लगे त्रिपुंड को छोटा करने के लिए कहा था और उसने स्कूल प्रशासन की बात को मानते हुए माथे पर लगे त्रिपुंड को छोटा भी कर लिया लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया।
प्रिंसिपल पर छात्रा को क्लास से बुलाकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप
छात्रों का आरोप है कि 2 दिन पहले वो स्कूल गई थी और उसने माथे पर त्रिपुंड लगाया था जिसके विरोध में स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा उसे काफी डाटा गया और फिर कल जब छात्रा स्कूल गई तो प्रिंसिपल ने उसे क्लास से बुलाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे कक्षा में नहीं जाने दिया। साथ ही छात्रा का यह भी कहना है कि वह अपने साथी छात्राओं को कश्मीर फाइल और द केरल स्टोरी जैसी फ़िल्मों के बारे में बता कर जागरूक करती है इसलिए स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया है।
प्रिंसिपल ने दूसरे धर्म के बच्चों पर छात्रा द्वारा कटाक्ष करने का लगाया आरोप
वहीं स्कूल प्रिंसिपल भावना चौहान का कहना है कि छात्रा के द्वारा स्कूल का माहौल बिगाड़ा जा रहा था और उनके द्वारा छात्रा को माथे पर त्रिपुंड लगाने के बारे में नहीं रोका गया बल्कि वो पूरे माथे पर त्रिपुंड लगाकर आया करती थी और उन्होंने छात्रा से छोटा त्रिपुंड लगाने के लिए कहा था और इसके लिए कहे जाने पर छात्रा ने त्रिपुंड छोटा करने से मना कर दिया था। साथ ही छात्रा के परिजनों से जब इस बात के लिए कहा गया तो उन्होंने भी त्रिपुंड को छोटा करने से मना करते हुए साफ कह दिया था कि चाहे छात्रा की पढ़ाई ही क्यों ना बंद करानी पड़े लेकिन त्रिपुंड छोटा नहीं होगा। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल का यह भी कहना है कि छात्रा के द्वारा स्कूल का माहौल बिगाड़ा जा रहा है और छात्रा के द्वारा दूसरे धर्म के बच्चों पर कटाक्ष किए जा रहे हैं जिससे स्कूल का माहौल बिगड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि छात्रा को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन छात्रा ने अपनी आदत को नहीं सुधारा। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा के इस कृत्य से अन्य धर्म के लोग भी अपने धार्मिक कार्यों के करने की इजाजत मांगते हैं और उसकी इजाजत स्कूल प्रशासन उन्हें नहीं देता। वहीं छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।