10 साल से लापता बेटा मिला इंस्टाग्राम पर, मां की चीख सुन रो पड़े पुलिसवाले – ''इंफ्लुएंसर कॉप'' की पोस्ट ने किया कमाल
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 09:23 AM (IST)
Meerut News: कहते हैं, सोशल मीडिया जहां कई बार नेगेटिव बन जाता है, वहीं कभी-कभी ये चमत्कार भी कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक 77 साल की मां रसूमा बेगम के साथ जिन्हें 10 साल बाद उनका बेटा मोहम्मद सलीम वापस मिल गया और वो भी इंस्टाग्राम की मदद से।
पुलिसकर्मी अश्वनी मलिक की एक पोस्ट ने बदल दी जिंदगी
अश्वनी मलिक, उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और सोशल मीडिया पर 'इन्फ्लुएंसर कॉप' के नाम से मशहूर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 45 लाख फॉलोअर्स हैं। 23 अगस्त को ड्यूटी से लौटते वक्त उन्होंने सड़क किनारे अकेले और बीमार बैठे एक बुजुर्ग को देखा वो थे मोहम्मद सलीम। इंसानियत दिखाते हुए अश्वनी मलिक अपने साथियों सलमान और काशिफ के साथ सलीम को अपने क्वार्टर ले आए, खाना खिलाया और देखभाल की। इसके बाद उन्होंने सलीम का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
3 सितंबर को हुआ चमत्कार!
मुंबई में एक युवक इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहा था, तभी उसकी नजर उसी वीडियो पर पड़ी। उसे शक हुआ कि वीडियो में दिख रहे शख्स उसके चाचा मोहम्मद सलीम हो सकते हैं, जो करीब 10 साल से लापता थे। उसने तुरंत अपने परिवार से देवरिया में संपर्क किया और वीडियो कॉल के जरिए सलीम की पहचान पक्की कर ली। जब ये खबर सलीम की 77 वर्षीय मां रसूमा बेगम को मिली, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनका बेटा अभी जिंदा है और वापस मिल सकता है।
4 सितंबर को हुआ मां-बेटे का मिलन
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि वायरल वीडियो की मदद से जब सलीम की पहचान हुई, तो उनके परिवार को मुरादाबाद बुलाया गया। 4 सितंबर को पुलिस की मौजूदगी में मां-बेटे का मिलन कराया गया। यह दृश्य बेहद भावुक था। रसूमा बेगम ने कहा कि मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी कि मेरा बेटा अब कभी मिलेगा। ये किसी सपने से कम नहीं।
'इंफ्लुएंसर कॉप' की 5वीं सफलता
अश्वनी मलिक की यह कोई पहली कोशिश नहीं थी। उनकी यह 5वीं ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट थी, जिससे कोई लापता व्यक्ति अपने परिवार से मिल पाया। उनकी यह मानवीय पहल और सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग एक मिसाल बन गया है।

