मिलिए प्रयागराज के ब्लड मैन से...अब तक 32 लीटर खून कर चुके हैं दान
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 05:41 PM (IST)

ये हैं प्रयागराज (Prayagraj) के ब्लड मैन (Blood Man), जिन्होंने अब तक 32 लीटर खून (Blool) का किया है.. रक्तदान (blood donation) करने वाले राजीव कुमार मिश्रा (Rajeev Mishra) को 15 से ज्यादा राज्यों में सम्मान मिल चुका है.