व्यापारियों का छलका दर्दः संकट में हम सरकार के साथ, लेकिन पुलिस कर रही उत्पीड़न

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:24 PM (IST)

लखनऊ: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसको लेकर पुलिस की सख्ती का विरोध भी सामने आने लगा है। ऐसा ही मामला यूपी के लखनऊ की सबसे बड़ी दुबग्गा सब्जी मंडी से सामने आया है। जहां व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि दूसरे जनपद की पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है।
PunjabKesari
पुलिस करेगी परेशान तो कैसे करें सहयोग?
बता दें कि मंडी के अध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि मंगलवार रात को कानपुर, उन्नाव, बांदा, जालौन, हमीरपुर, कन्नौज पुलिस सब्जी वाले वाहनों को रोक रही थी। संकट के इस दौर में वो सरकार के साथ हैं लेकिन पुलिस परेशान करेगी तो हम सरकार का सहयोग कैसे करेंगे?

पुलिस ने वाहन चालकों से की मारपीट
उन्होंने बताया कि सब्जी वाले वाहनों के चालकों से कई जगह पुलिस ने मारपीट की और उनके वाहनों की चाबियों को निकाल लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 500-500 रुपये लेने के बाद उन वाहनों को छोड़ा गया, जिसके चलते बुधवार काफी देर से सब्जियां मंडी में पहुंची। इसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static