चंदौलीः प्रवासी श्रमिकों ने DDU स्टेशन पर लूटी पानी की बोतलें

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 05:59 PM (IST)

चंदौलीः कोरोना संकट के बीच लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान काम बंद, कमाई ठप होने पर हजारों-हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक अपनी-अपनी राज्यों की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर इन्हें लेकर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला कि सभी दंग रह गए। दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन कुछ देर जब स्टेशन पर रुकी तो प्रवासी मजदूरों ने प्लेटफार्म न. 1 पर रखी पानी की बोतलों की लूट मचा दी। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

बता दें कि जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनों के बढते दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन प्रति श्रमिक एक बोतल पानी व खाने के पैकेट का प्रबंध किया है, लेकिन शनिवार की सुबह बेतिया जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में सवार लोगों ने सैकड़ों बोतल पानी लूट लिया। इससे अधिकारी व कर्मचारी परेशान हो गए।  जिस भी श्रमिक को बोतलों का अंबार दिखा वह अधिक से अधिक लूटने की कोशिश में लगा रहा। इस दौरान उन्होंने जमकर लूटपाट मचाई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static