UP: प्रवासियों ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा, मुंबई से भदोही लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:52 AM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी क्रम में अन्य राज्यों से प्रदेश में आ रहे प्रवासी मजदूरों से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो मुंबई से ऑटो लेकर गांव आया था। आनन-फानन में पूरे गांव को सील कर दिया गया और संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन किया गया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि जिले में एक नया मरीज मिलने के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है। इसमें एक ही परिवार के तीन पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह है कि सात मरीजों में तीन मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि अभी तक मिले सातों मरीज में छह मरीज मुम्बई से आने वाले हैं।

पूरा मामला भदोही में शहर कोतवाली क्षेत्र के नगुआ गांव का है। यहां पिछले दिनों ऑटो लेकर मुम्बई से आए युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने पूरे नगुआ गांव को सील कर दिया है। पॉजिटिव मरीज जिस ऑटो को लेकर आया था। उसमें तीन और लोग सवार थे, एहतियातन उन्हें भी क्वारन्टाइन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static