लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीबों को न्यूनतम बेरोजगारी भत्ता दे योगी सरकार: शिवपाल यादव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 07:05 PM (IST)

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की योगी सरकार से लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को न्यूनतम बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है।
PunjabKesari
यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, " ऐसे में यूपी सरकार को पंजीकृत व गैर पंजीकृत श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों और अंत्योदय परिवारों को न्यूनतम मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही सरकार द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन को और भी अधिक सुदृढ़ व पारदर्शी बनाए जाने की जरूरत है।"
PunjabKesari
प्रसपा नेता शिवपाल सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में मंगलवार को मुंबई और सूरत की सड़कों पर मजदूरों के निकलने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि, “मुंबई और सूरत की सड़कों पर उमड़ी मजदूरों की भारी भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि गरीब और वंचित तबका कोरोना की वंचना का शिकार हो गया है। लॉकडाउन की सफलता निश्चय ही समाज के वंचित तबके की न्यूनतम जरूरतों की आपूर्ति की सुनिश्चितता व उनके सहयोग से ही संभव है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static