Kannauj News: शराबी ग्राम प्रधान ने नशे में मंत्री से पूछा- तुम कौन? पंचायत भवन का दौरा करने पहुंचे थे असीम अरुण

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 01:56 PM (IST)

Kannauj News: समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कन्नौज में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। जहां उन्होंने गांव में एक टिफिन बैठक में हिस्सा लिया और फिर मंत्री पंचायत भवन का निरीक्षण करने चले गए। पंचायत भवन में ग्राम प्रधान शराब के नशे में सोए हुए थे। मंत्री ने उन्हें जगाया तो वह उन्हीं से पूछने लग गए कि आप कौन? वहीं, जब ग्राम प्रधान को बताया गया कि ये मंत्री असीम अरुण हैं तो ग्राम प्रधान झट से उठकर उनके पैर छूने लगे।

PunjabKesari

बता दें कि समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण गांव सरैया में टिफिन बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। बैठक में हिस्सा लेने के बाद वह गांव के पंचायत भवन का दौरा करने चले गए। जहां ग्राम प्रधान सो रहे थे। पहले तो मंत्री को लगा कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए सोए हैं। इसके बाद जब मंत्री ने प्रधान को उठाया तो वह उनसे ही पूछने लग गया कि आप कौन हैं? जिस पर असीम अरुण ने कहा, 'हम मंत्री हैं, आए तो हैं।' इस पर प्रधान ने जवाब दिया, 'आप नहीं। सेक्रेट्री।' इसके बाद असीम अरुण ने प्रधान से पूछा कि ये क्या कर रहे हैं? इस पर प्रधान ने कहा- लेटे हैं।
 

वहीं, प्रधान की हालत देखकर लोगों ने उससे पूछ की शराब पिए हो तो प्रधान सतीश चंद्र ने जवाब दिया- नहीं। जिसके बाद मंत्री ने प्रधान को चलकर दिखाने के लिए कहा। जिस पर  प्रधान सीना ताने कर कुछ दूर तक चले। फिर उनसे नाम पूछा गया तो वह अपना नाम नहीं बता पाए। इसके बाद में दीवार पर लिखे अपने नाम को पढ़कर बताया कि उनका नाम सतीश चंद्र है। इसके बाद मंत्री ने उसे पूछा कि प्रधान हो तो यहां सो क्यों रहे थे? जिस पर प्रधान ने कहा- 'क्या करें? मंत्री आए नहीं।'  

मंत्री असीम अरुण और ग्राम प्रधान सतीश चंद्र के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ग्राम प्रधान की हालत साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में  प्रधान ने शराब पीए होने से इनकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी जबान और कदम दोनों ही लड़खड़ाती रही। मंत्री ने प्रधान की शिकायत जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला से की है और उन पर एक्शन लेने का भी निर्देश दिया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static