नाव हादसा: योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 02:52 PM (IST)

बांदा: जिले में दो दिन पहले हुए नाव हादसे में मृतक के परिजनों से योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मुलाकात की। उन्होंने हादसे में मृतक के परिजनों हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संजय निषाद ने गंगा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी कारी ली। उन्होंने अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। बता दें कि यमुना नदी में नाव पलटने 33 लोग नदी में डूब गए थे। जिसमें से 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। जबकि गोताखोरों ने 11 शव को बरामद कर लिया है। 4 लोगों की अभी तलाश की जा रही रही है। पांच लोगों को पुलिस ने उनके घर पर सुरक्षित पाया है।
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तिवारी ने बताया शव एनडीआरएफ अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही शेष शव को भी बरामद कर लिया जाएगा। बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने शुक्रवार शाम बताया था कि तीन शव पहले ही बरामद हो चुके थे। नौका में सवार 13 लोग तैरकर बाहर निकल आये और 17 लोग लापता हैं, जिनकी खोज में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम लगी हुई हैं।