जुआ का अड्डा बना हुआ था मंत्री कौशल किशोर का घर, दारू पार्टी की सजती थी महफिल
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 02:05 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के ठाकुरगंज के बेगरिया स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के 4 बजे गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मंत्री के बेटे का दोस्त बताया जा रहा है। मंत्री कौशल किशोर के घर के पास ही एक और मकान है। जिसमें उनका बेटा विकास किशोर और उसके साथी रुकते थे। जहां रात में दारू पार्टी और हार-जीत की बाजी की महफिल सजती थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है।
जांच में सामने आया कि यहां जुआ की हार-जीत में हुए विवाद के बाद ही उसकी हत्या की गई है। इसको विकास किशोर के साथियों ने अंजाम दिया। वहीं मृतक विनय की मां छाया ने हत्या के खुलासे के लिए सांसद के दबाव में आकर होने की बात कही और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग है। सांसद कौशल किशोर इस बात से इनकार कर रहे हैं कि यहां पर शराब और जुआ होता था, लेकिन उनके परिवार के लोग कई बार विवादों के घेरे में आए हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त मंत्री के घर पर मृतक विनय समेत छह लोग और घटना के वक्त चार लोग मौजूद थे। रात करीब एक बजे अरुण प्रताप, सौरभ, अजय, अंकित और शमीम बाबा रात को मंत्री के घर गए थे। विनय वहीं मौजूद था। इसके बाद इन लोगों ने जुआ खेलने की तैयारी की। सौरभ और अजय शराब-मीट लेने चारबाग चले गए। जहां से लौटने के बाद जुआ के साथ खाना-पीना हुआ। विनय के जुआ में करीब 12 हजार हारने के बाद विवाद की स्थित उत्पन्न हो गई। अंकित ने कल फिर जुआ होने की बात कह सौरभ और अरुण उर्फ बंटी को घर भेज दिया। इसके बाद विनय अंकित पर साजिश के तहत पैसा हरवाने की बात कह भिड़ गया। अंकित कमरे में तकिए के नीचे रखी विकास किशोर की पिस्टल उठा लाया और गोली मारने की धमकी दी। इस पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। अजय और शमीम ने विनय को पकड़कर लिया। इसी दौरान अंकित ने उसके सिर पर गोली मार दी। उसकी मौत होने पर घर के पीछे के रास्ते से बदमाशों के आने की कहानी रची।
इस पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट-30 के तहत FIR दर्ज की गई है। विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके दोस्तों ने विनय को गोली मारी थी। विकास की लापरवाही से उसका पिस्टल साथी के हाथ लग गई, जिससे घटना हुई। लाइसेंसी शस्त्र को रखने में लापरवाही और दुरुपयोग करने के आरोपों में FIR दर्ज की गई है। वहीं शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।