मंत्री नंद कुमार नंदी के बेटे की कार का एक्सीडेंट, PGI के लिए किया गया रेफर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 06:47 PM (IST)

कन्नौज: मंत्री नंदगोपाल नंदी के पुत्र बहु सड़क हादसे में घायल हो गए। डिवाइडर से टकराकर उनकी मर्सडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  इस हादसे में मंत्री पुत्र अभिषेक व कीर्तिका घायल हो गए हैं। दोनों को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई है। कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ भेज दिया गया है।

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कनिष्का कार पर सवार होकर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे थे। कार में पति-पत्नी ही मौजूद थे। जैसे ही उनकी कार तिर्वा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-194 पर पहुंची। तभी उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। फिर पलट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static