Boyfriend ने कार में की S#X की डिमांड, कहते ही Girlfriend ने उतारे सारे कपड़े, फिर N*de Body के साथ वो किया जो आपने कभी...
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:55 PM (IST)
Uma Murder Case : उत्तर प्रदेश और हरियाणा को दहला देने वाला एक खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। सहारनपुर की रहने वाली उमा की उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि पहचान छुपाने के इरादे से आरोपी ने शव को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया। पुलिस ने आरोपी बिलाल को उसके निकाह वाले दिन गिरफ्तार कर लिया है।
शादी से बचने के लिए रची गई खौफनाक साजिश (Uma Murder Case)
पुलिस के मुताबिक, बिलाल पेशे से टैक्सी चालक था और पिछले दो वर्षों से उमा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस दौरान बिलाल का रिश्ता कहीं और तय हो गया था, जबकि उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची।
तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम
6 दिसंबर को बिलाल उमा को कार में घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। करीब छह घंटे तक इधर-उधर घूमने के बाद वह हरियाणा-हिमाचल सीमा के पास पांवटा साहिब क्षेत्र में पहुंचा। कार में बिलाल ने रोमांस की इच्छा जाहिर की। जिसके लिए उमा तैयार हो गई और उसने कपड़े भी उतार दिए। तभी बिलाल ने कार के अंदर ही उमा की हत्या कर दी। बिलाल ने पीछे की सीट पर जाकर बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। जिलके बाद बिलाल ने मीट काटने वाले छुरे से उमा का सिर काट दिया।
यह भी पढ़े : BJP की जीत का लगा ऐसा झटका, Congress उम्मीदवार ने चुनाव हारने के बाद लगा ली फांसी, मौत से मचा बवाल! घटना ने राज्य को झकझोरा
शव छुपाकर लौट आया आरोपी
फिर बिलाल ने न्यूड धड़ को प्रतापनगर के जंगल में फेंक दिया और सिर को कहीं और छिपा दिया ताकि पहचान न हो सके। इसके बाद वह सहारनपुर लौट आया और अपनी शादी की तैयारियों में जुट गया। आरोपी को लग रहा था कि उसने एक ‘ब्लाइंड मर्डर’ को अंजाम दे दिया है, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और कड़ियों को जोड़ते हुए मामले का खुलासा कर दिया।
उमा का अतीत भी रहा विवादों में
पुलिस जांच में उमा की जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं। बताया गया है कि वह अपनी शादी के दिन ही प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी और पिछले 15 वर्षों से परिवार से कोई संपर्क नहीं था। बाद में उसने अपने पति से तलाक ले लिया और फिर बिलाल के साथ रहने लगी थी।
पिता का दर्द: 15 साल बाद मिली बेटी की पहचान
उमा के परिवार ने वर्षों पहले उसे मृत मान लिया था। जब पुलिस ने परिवार को सूचना दी तो वे गहरे सदमे में आ गए। पहचान के लिए उमा के पिता को बुलाया गया। यह पल परिवार के लिए बेहद दर्दनाक और भावुक रहा।
निकाह से पहले गिरफ्तारी
पुलिस ने बिलाल को उसी दिन गिरफ्तार किया, जिस दिन उसका निकाह होना था। उसकी निशानदेही पर शव के अवशेष भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

