वन मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे गोरखपुर, प्राणि उद्यान निर्माण के कार्यों का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 07:59 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को रामगढ़ताल झील के पास निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास पसंदीदा परियोजना कहे जाने वाले इस प्राणि उद्यान का निरीक्षण करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि गोरखपुर बौद्ध परिपथ के दायरे में आता है और लुम्बिनी तथा कुशीनगर जैसे धार्मिक स्थलों को जाने वाले पर्यटक गोरखपुर से होकर गुजरेंगे, लिहाजा यह प्राणि उद्यान विदेशी पर्यटकों के भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि इस प्राणि उद्यान के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। इससे क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। यह प्राणि उद्यान जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। चौहान ने केन्द्रीय प्राणि उद्यान प्राधिकरण के दो सदस्यीय दल के साथ बैठक भी की। टीम के सदस्यों डॉ देवेन्द्र और लक्ष्मी नरसिम्हा ने बताया कि प्राणि उद्यान का डिजायन और निर्माण का कार्यक्रम पूरी तरह से निर्धारित मानकों के हिसाब से ही हो रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static