बैलगाड़ी पर सवार होकर मंत्री स्वाति सिंह ने किया बाढ़ पीड़ित गांव का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 01:46 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी का कटान जोरों पर है। इसी का निरीक्षण करने यूपी सरकार की बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री स्वाति सिंह नकहा ब्लाक के रेहरिया गांव पहुंची। 
PunjabKesari
भारी बारिश की वजह से शारदा नदी कटान कर रही है। सारे रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एेसी हालत में सिवाए बैलगाड़ी के कोई भी गाड़ी नहीं चल सकती। इसी वजह से मंत्री साहिबा को भी बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा और वो उसपर सवार होकर ही गांव में पहुंची। 
PunjabKesari
रास्ते इतने खराब थे कि मंत्री को कीचड़ में भी चलना पड़ा। इसके बावजूद उन्हें सब ठीक दिखा और अधिकारियों की तारीफ भी की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाढ़़ कटान से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने बाढ़ बजट को चार गुना कर दिया है। इसके अलावा राहत सामग्री में क्वालिटी को लेकर ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि सरकार की नियतसाफ है और इस सरकार में आम इंसान की जान भी खास है इसलिए जनहानि नहीं होने दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static