हर्ष फायरिंग में नाबालिग दलित किशोर को लगी गोली,  इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 06:58 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में शादी की खुशी में चलाई गई गोली लग जाने से 16 वर्षीय एक दलित लड़के की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आसपुर देवसरा क्षेत्र के कोटिया पूरेधनी में फूलचंद्र दुबे की बेटी की शादी के सिलसिले में शुक्रवार को 'हल्दी' समारोह था और उसी दौरान दुबे के भतीजे पिंटू ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुशी में गोली चलाई जो वहां टेंट लगा रहे दलित किशोर अजय कुमार (16) को लग गयी। सूत्रों के अनुसार अजय कुमार को गंभीर हालत में प्रयागराज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।  

सूत्रों के मुताबिक अजय कुमार के पिता सुरेश की शिकायत के आधार पर पिंटू के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम प्रयागराज में कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static